सिलीगुड़ी: त्योहारों के ठीक पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अस्थायी कर्मचारियों में बोनस न मिलने को लेकर नाराजगी देखने को मिली। मंगलवार दोपहर अस्थायी कर्मचारी सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए।अस्थायी कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें वैध दर के अनुसार बोनस नहीं मिला। त्योहार नजदीक है, लेकिन अभी तक उनका बकाया बोनस भुगतान नहीं हुआ है। उनका कहना है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए और उन्हें तुरंत बोनस का भुगतान किया जाए।दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तय दर के अनुसार त्योहार बोनस संबंधित संस्था को भेज दिया गया है। बावजूद इसके अस्थायी कर्मचारियों तक अब तक पैसा क्यों नहीं पहुंचा, इसकी जांच की जाएगी और संस्था से बात की जाएगी।इस बोनस विवाद ने अस्पताल के अस्थायी कर्मचारियों के बीच त्योहारों के समय चिंता और अनिश्चितता बढ़ा दी है।
protest
durga puja
newsupdate
त्योहार से पहले बोनस बकाया, अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन !
- by Ryanshi
- September 23, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1625 Views
- 2 months ago

Share This Post:
Related Post
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025
