सिलीगुड़ी: शनिवार 1 जुलाई की रात एनजेपी संलग्न गोपाल मोड़ इलाके में भयावह अग्निकांड की घटना घटित हुई है । इस आग लगी की घटना में कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। वहीं आग लगने की घटना के बारे मे कपड़े दुकान की मालकिन तन्नू काव्य ने बताया कि, कल रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद करके घर में खाना बना रही थी, उस दौरान अचानक चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जब वह बहार आई तो देखा उनकी दुकान धुधु करके जल रही थी । दुकान में लगी आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन कपड़े की दुकान होने की वजह से आग की तीव्रता बढ़ने लगी |
आग लगी की घटना के लगभग 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चूका था।
लगभग 15 लाख के समान जल कर खाक हो गए | वहीं देर से ही सही लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया |
दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जाँच कर रही है |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
भयानक अग्निकांड से मचा हड़कंप !
- by Gayatri Yadav
- July 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2505 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024