October 11, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

कार्सियांग में भयावह आग !

कार्सियांग: कार्सियांग के घूमटी टी एस्टेट के रिसोर्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग | भयावह अग्निकांड में रिसोर्ट के करोड़ों के सामान जलकर राख हो गए | बताया गया है की यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी, जिसमें करोड़ो के सामान जल कर राख हो गए | स्थानीय वासी ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद वह समय पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण रिसोर्ट को भारी नुकसान झेलना पड़ा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *