अलीपुरद्वार में आपराधिक घटनाएं कोई नई बात नहीं है. कभी राजनीतिक गुटबाजी के चलते, तो कभी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुठभेड़, तो कभी असामाजिक और अपराधी तत्वों द्वारा आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. लेकिन अलीपुरद्वार के एक इलाके में घटी इस घटना ने अब तक के सभी आपराधिक रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. लोग आतंकित हैं. किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा. आखिर क्या थी घटना?
अलीपुरद्वार शहर के वार्ड नंबर 13 के समाजपाड़ा इलाके में लोगों की गहमागहमी थी. लोग आपस में किसी बात पर चर्चा कर रहे थे. तभी वहां एक बाइक सवार पहुंचा. किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. लेकिन कुछ ही देर में वहां चीख पुकार मच गई. लोग बदहवास से इधर-उधर भागने लगे. वहां अचानक फायरिंग हुई थी. बाइक सवार युवक ने बिना देर किए अचानक ही जेब से पिस्टल निकाला और कौशल्या महतो नामक एक महिला के सिर में गोली मार दी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, लोगों की बदहवासी का लाभ उठाते हुए वह मौके से फरार हो गया.
यह घटना सरेआम हुई. लोगों के बीच हुई. इसलिए घटना का शोर भी हुआ. कुछ लोग कौशल्या महतो को संभालने की कोशिश करने लगे और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. कुछ युवक बाइक सवार हमलावर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. हमलावर युवक तेजी से बाइक चलाता हुआ अपने पीछे आते लोगों को आतंकित करने की कोशिश भी करता रहा. वह उन्हें धमकी देता रहा कि उन्हें भी गोली मार देगा. लेकिन उसके पीछे भागते युवकों ने अपनी जान की परवाह नहीं की. इसी बीच हमलावर ईंट भट्टे पर पहुंच चुका था. उसे लगा कि अब वह पकड़ लिया जाएगा. तब उसने अपनी जान बचाने के लिए अपने पीछे भागते लोगों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक को गोली लग गई.
हालांकि स्थानीय लड़कों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और शुरू की उसकी लात घूसों से पिटाई. जिसको जैसा मौका मिला, उसने उस पर हाथ और पैर साफ किया. हमलावर युवक की स्थिति मरणासन्न हो गई. इस बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को समझा बुझाकर बुरी तरह जख्मी युवक को अपनी हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. उधर कौशल्या महतो को भी स्थानीय लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया था. देर रात तक महिला कौशल्या महतो तथा कौशल्या महतो को गोली मारने वाले युवक की मौत की खबर अलीपुरद्वार अस्पताल से आई. हमलावर की गोली से घायल अन्य युवक का इलाज अभी भी अलीपुरद्वार अस्पताल में चल रहा है.
हमलावर युवक ने महिला की हत्या क्यों की, इससे पहले कि यह रहस्य खुलता और पुलिस पूछताछ करती, वह परलोक सिधार चुका था. स्थानीय लोगों के अनुसार अलीपुरद्वार का यह इलाका असामाजिक तत्वों और अपराधियों का अड्डा माना जाता है. यहां अपराध का ग्राफ ज्यादा है. परंतु कौशल्या महतो को दिनदहाड़े सरेआम गोली मारने वाला यह दुस्साहसी हत्यारा कौन था, अब तक पुलिस पता कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटना घटी है. परंतु यह घटना अन्य घटना से अलग है. इसलिए लोग सहमे हुए हैं.
एसडीपीओ श्रीनिवास ने हालांकि घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि पुलिस गोलीबारी के कारणो की जांच कर रही है. इस घटना के पीछे कारण क्या है, यह भी पुलिस पता लगा रही है. नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड के पार्षद और चेयरमैन प्रसनजीत कर ने कहा है कि 2011 के बाद अलीपुरद्वार में इस तरह की दुस्साहसिक घटना घटी है. लेकिन उन्होंने भी इस पर कुछ कहने से मना कर दिया. उन्होंने भी वही बात कही जो एसडीपीओ श्रीनिवास कह रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जो भी हो,अलीपुरद्वार में यह घटना सुर्खियों में है. यहां लोगों में दहशत देखी जा रही है. पुलिस के इन्वेस्टिगेशन के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)