सिलीगुड़ी: पुलिस प्रशासन के सतर्कता के बावजूद सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में रोजाना ही चोरी की घटना घटित होती है | खाली घर से सामान चुराना हो या सड़क किनारे नालियों पर लगी स्लैप से लोहे को काटना हो या फिर नवनिर्मित घरों से सामान चुराना हो चोर बड़ी शातिरता के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं | लेकिन पुलिस भी छानबीन कर इन आरोपियों को पकड़ ही लेती है | पुलिस ने फिर दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार शुक्रवार को एनजेपी पुलिस स्टेशन संलग्न शांति पाड़ा इलाके के एक नवनिर्मित घर से कई सामान चोरी हो गए थे | उसके बाद घर के मालिक ने शनिवार को एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | आरोपियों के नाम सुजन दास और एमडी राजीव बताया गया है, दोनों फूलबाड़ी जटियाकाली के निवासी हैं | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, दोनों युवक लंबे समय से फूलबाड़ी संलग्न इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे | गिरफ्तार किए गए आरोपियों को रविवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)