सिलीगुड़ी: पानीटंकी चौकी की पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाकर रुपया लेनदेन करने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार बीते जुलाई के महीने में सिलीगुड़ी की एक महिला इनकम टैक्स फाइल तैयार कर रही थी, तब उन्हें जानकारी मिली कि, विधान रोड स्थित एक बैंक में उनके अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है | जब उन्होंने इस मामले में और जानकारी एकत्र की तो वे हैरान रह गई | उन्होंने इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानी टंकी चौकी पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई | शिकायत मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और विधान रोड स्थित उस बैंक में पहुंच गई, जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, इस मामले में बैंक के जनसंपर्क कार्यालय का हाथ है | उसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए उस बैंक के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक राय को गिरफ्तार किया, जिसने इस मामले को अंजाम दिया था, वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि, अलग-अलग लोगों की फर्जी अकाउंट बनाकर वह पैसे का लेनदेन करता था, आरोपी अभिषेक राय को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)