सिलीगुड़ी : कल आशीघर चौकी अंतर्गत 37 व 38 इलाके में चोरी की घटना घटित हुई, जिससे उसे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था , बता दे कि, 48 न्यू पालपाड़ा में दो व्यक्ति पहुंचे और गहने साफ करने की बात बता कर एक व्यक्ति से सोने का आभूषण लेकर फरार हो गए । वहीं 47 नंबर वार्ड में दो व्यक्ति कलंबर बनकर गए थे और उन्होंने बताया कि, वे गहने भी साफ करते हैं और जब सोने का चेन जैसे ही उनके हाथों में आया वे भो मौके से फरार हो गए । इस घटना को लेकर आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और पुलिस को जानकारी मिली कि, यह सभी आरोपी एनजेपी की ओर गए हुए हैं, उन्होंने एनजेपी क्षेत्र के होटल व रेस्टोरेंट में अभियान चलाया वहीं उन्हें चार आरोपी मिले। शंभु शाह, गुड्डू शाह और पंकज शाह कटिहार के निवासी हैं और एक आरोपी पांडव कुमार भागलपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, इन्होंने सिलीगुड़ी में पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था । आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
जुर्म
उत्तर बंगाल
सिलीगुड़ी
सफाई के नाम पर गहने चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- July 6, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 86 Views
- 3 hours ago
