सिलीगुड़ी: इन दिनों डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं | आरजी कर मामले के बाद से ही डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है और ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें डॉक्टर और नर्सों को साधारण लोगों ने धमकी तक दी है | कल भी खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के आपातकालीन विभाग में रात में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को नशे की हालत में एक युवक ने धमकी दी | मालूम हो कि, कल देर रात एक युवक नशे की हालत में खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में इलाज करने आया था, इलाज की बाद युवक दोस्तों के साथ चला गया, लेकिन दोबारा तबीयत खराब होने से फिर वापस आया और डॉक्टर को धमकाने लगा | सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को आता देख युवक मौके से फरार हो गया | डॉक्टर ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की, पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी खोरीबाड़ी का निवासी बप्पा देबनाथ बताया गया है | आरोपी को आज सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | इस मामले को लेकर खोरीबाड़ी प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ सोफिउल आलम मल्लिक ने फोन पर बताया कि, कल रात जिस तरह की घटना घटित हुई, उसको लेकर डॉक्टरों में भय बना हुआ है और इस मामले को लेकर पुलिस को सतर्क रहना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)