सिलीगुड़ी: थ्रेट कल्चर को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में माहौल गर्माता जा रहा है | उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में थ्रेट कल्चर को लेकर मेडिकल काउंसिलर की एक बैठक हुई और उस बैठक में 12 लोगों के नाम सामने आए और उन 12 लोगों में से पांच छात्र भी थे | जिन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया है | देखा जाए तो आरजी कर घटना के बाद से ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अब इस तनाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है | अरुणभ सरकार जो बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शिक्षक है, उन्होंने संवाददाता के समक्ष बताया कि, बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में थ्रेट कल्चर का बोलबाला काफी समय से चल रहा है और इसके शिकार छात्रों से लेकर शिक्षक सभी हो रहे है, इसके विपरीत जाकर कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है |
शिक्षक भी यहां पीड़ित है साथ ही उन्होंने बताया कि, यहां नेपोटिज्म, भ्रष्टाचार लगातार होते हैं, लेकिन इसको लेकर डर के कारण कोई भी बात नहीं करता , साथ ही कहा, यहां के प्रिंसिपल भी काफी दबाव में है, उन्हें भी विभिन्न तरह से थ्रेट दिया जा रहा है | जिस तरह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में थ्रेट कल्चर बड़े पैमाने में बढ़ चूका है उसके सामने आरजी कर मेडिकल काफी छोटा नजर आता है |
अरुणभ सरकार से जब संवाददाताओं ने अभिक को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि, अभिक सिर्फ नहीं उसके दल में जितने भी चमचे हैं वे सभी थ्रेट कल्चर से जुड़े हुए हैं | इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि थ्रेट कल्चर को लेकर अब उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कमर कसली है अब हर मामले में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)