March 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

रेगुलेटेड मार्केट का माहौल हुआ उत्तेजित, पार्षद दिलीप बर्मन के खिलाफ FIR दर्ज !

दिलीप बर्मन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, आरोप सामने आकर लगाए !

रेगुलेटेड मार्केट में दो दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ है, श्रमिक नियोग को लेकर खींचातानी चल रही है | वहीं 46 नंबर वार्ड के पार्षद पर आईएनटीटीयूसी के के निर्जल दे और संगठन के अन्य सदस्यों ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं | इस मामले को लेकर दिलीप बर्मन और उनके अन्य सहयोगी के खिलाफ प्रधान नगर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है | आई आईएनटीटीयूसी निर्जल दे का कहना है कि, दिलीप बर्मन यहां जब भी आते हैं वह श्रमिकों को आपस में लड़ा कर चले जाते हैं और अपने फायदे के लिए हमेशा यहां के श्रमिकों का इस्तेमाल करते हैं |
वहीं दूसरी ओर इन आरोपों के बीच 46 नंबर वार्ड के पार्षद दिलीप बर्मन ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने साफ लब्जों में कहा वो किसी से नहीं डरते वो हमेशा सच के साथ खड़े रहते है, उन्होंने कल इस मामले को लेकर प्रधान नगर के आईसी से बातचीत की थी, लेकिन फिर भी इसका सटीक परिणाम नहीं निकाला और मामला उत्तेजित होता गया |

उन्होंने कहा कि, आईएनटीटीयूसी का अध्यक्ष निर्जल दे वह अपने फायदे के लिए पार्टी की गरिमा को भी ध्वस्त कर रहा है और उन पर भी झूठा आरोप लगा रहा है, उनका कहना है कि, निर्जल दे को मंडी में कोई नहीं जनता था, आज जो निर्जल दे का मंडी में अस्तित्व बना है उनके ही कारण है, लेकिन उसने इसका गलत फायदा उठाया है और उन्हें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है | उन्होंने कहा कि, वे 2012 से रेगुलेटेड मार्केट से जुड़े हुए है और कभी इसका फायदा नहीं उठाया है,उन्होंने हमेशा ही श्रमिकों के हित के बारे में सोचा है, और उन्होंने कड़े स्वर में कहा,यदि किसी में हिम्मत है तो मेरे पीछे नहीं मेरे सामने आ कर मुझ पर आरोप लगाए, तब मैं उसे जवाब दूंगा |

उन्होंने यह भी बताया कि,इस मामले को लेकर कर उन्होंने पार्टी के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और इतना ही नहीं पार्षद दिलीप बर्मन ने साफ तौर पर कहा कि, जिसके नाम पर मामला दर्ज है वारंट निकला हुआ है निर्जल दे उसके साथ घूम रहा है और उसे यहां स्थापित करने की कोशिश कर रहा है | दिलीप बर्मन ने सारा मामला पार्टी के ऊपर छोड़ दिया है,अब पार्टी जो निर्णय लेगी उसके साथ वे खड़े रहेंगे |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *