अगर किसी के बारे में यह भविष्यवाणी की जाए कि वह कुछ ही दिनों का मेहमान है तो इसका उस पर क्या असर होगा! वर्तमान में कुछ ऐसी ही स्थिति बन चुकी है. यह स्थिति एक भविष्यवाणी को लेकर बनी है, जिसकी भविष्यवाणी अब तक सही साबित हुई है. अगर यह भविष्यवाणी सही साबित होती है कि जुलाई 2025 में इतनी बड़ी सुनामी आने वाली है कि दुनिया के कई देश तबाह हो सकते हैं, तो क्या होगा!
दुनिया कब खत्म होगी, या नहीं होगी, यह कोई नहीं जानता. परंतु यह सच है कि ब्रह्मांड में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के चलते दुनिया के कई देश वजूदीन हो गए. कई देश तो समुद्र में ही समा गए. आमतौर पर प्राकृतिक आपदाओं की ठीक-ठाक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, पर दुनिया में कुछ ऐसे भविष्यवक्ता हुए जिनकी भविष्यवाणी शत प्रतिशत सफल हुई है. उनमें से नास्त्रेदमस और जापान की भविष्यवक्ता रयो तत्सुकी हैं, जिनकी भविष्यवाणी कभी गलत साबित नहीं हुई.
जापान की इस भविष्यवक्ता ने यह भविष्यवाणी की है कि जापान और आसपास के देशों में एक बड़ी सुनामी आने वाली है. यह अब तक की सबसे बड़ी सुनामी होगी. उन्होंने कहा है कि 2011 में जापान में आई सुनामी से भी कई गुना ज्यादा तबाही वाली सुनामी साबित होगी. उनके अनुसार अगले तीन-चार महीनो में विश्व के कई देश तबाह हो जाएंगे. उनमें फिलीपींस, ताइवान ,इंडोनेशिया और जापान के कुछ तटीय इलाके लुप्त भी हो सकते हैं. उनकी इस भविष्यवाणी के बाद भारत समेत दुनिया के कई देश बुरी तरह डर गए हैं. वर्तमान और दुनिया के देशों में उनकी ही भविष्यवाणी की चर्चाए हो रही है.
आखिर तत्सुकी की भविष्यवाणी पर भरोसा क्यों करें तो इसके पीछे कुछ ठोस कारण और तथ्य भी रहे हैं. वर्ष 1991 में तत्सुकी ने क्वीन के गायक फ्रेडी मर्करी के बारे में बुरा सपना देखा था. कुछ महीनो में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद 1995 में उन्होंने जापान में एक बड़े भूकंप की भविष्यवाणी की. यह भी सच साबित हुआ. कम से कम 6000 से अधिक लोग इस भूकंप में मारे गए थे. वर्ष 2011 में उन्होंने एक बड़ी आपदा की भविष्यवाणी की थी. यह भविष्यवाणी भी सही साबित हुई.जापान के तोहोकू में भूकंप और सुनामी आयी थी.
जापान जैसे देशों में तत्सुकी की डायरी द फ्यूचर आई साॅ को विश्वसनीय ग्रंथ माना जाता है. इसका प्रकाशन 1999 में हुआ था. यह पुस्तक तत्सुकी की भविष्यवाणियों की पुस्तक है. पुस्तक में दर्ज कई भविष्यवाणी पूर्व में सच हो चुकी है. प्रकाशित पुस्तक के अनुसार जापान के दक्षिणी भाग में समुद्र उबल रहा है. यह पानी के नीचे ज्वालामुखी फटने का संकेत हो सकता है. तत्सुकी ने अध्ययन के बाद भविष्यवाणी की है कि जुलाई में आने वाली सुनामी 2011 में आई सुनामी से कम से कम तीन गुना बड़ी तबाही लाएगी. इसका मतलब यह है कि कई देश वजूदीन हो सकते हैं या फिर हमेशा के लिए तबाह.
हालांकि तत्सुकी की हाल की भविष्यवाणी को लेकर विशेषज्ञ ज्यादा गंभीर नहीं दिख रह रहे हैं. उनका कहना है कि अभी तक ऐसी सुनामी आने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. परंतु जुलाई में क्या होगा, इस पर अध्ययन किया जा रहा है. तत्सुकी को जापान की बाब वेंगा कहा जाता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)