बढ़ती महंगाई का असर हमेशा लोगों के रसोई बजट को प्रभावित करता है और इसका असर लोगों की थाली में भी नजर आता है | लेकिन इस बार फेस्टिवल सीजन में शायद लोगों को कुछ राहत मिलने वाली है | आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है | मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, सरकार के इस फैसले के बाद उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को 200 रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी | इस तरह पीएम उज्जवला योजना के बेनिफिसियरीज को कुल 400 रूपये पति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी | बता दे कि, केंद्रीय सरकार ने 2016 में उज्जवल योजना की शुरुआत की थी | इस स्कीम के तहत सरकार जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को बिना किसी डिपॉजिट के गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है और इस स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाती है | इससे पहले मार्च 2023 में केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत हर एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया था |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
केंद्र सरकार देगी गैस उपभोक्ताओं को 200 रूपये की सब्सिडी !
- by Gayatri Yadav
- August 29, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 364 Views
- 1 year ago