May 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

देश कर रहा भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सलाम!

क्या यह मुमकिन है कि बगैर दुश्मन के घर में घुसे किसी देश की सेना दुश्मन को नेस्तनाबूद कर दे और उसके पालतू आकाओं को तबाह करके रख दे! भारत ने इस असंभव को संभव करके दिखाया है. इसके मास्टरमाइंड स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, जिनके बारे में यह कहा जाता है कि मोदी है तो सब मुमकिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सेना के साथ मिलकर वो कारनामा कर दिखाया है , जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहलगाम अटैक के बाद कहा था कि पाकिस्तान की वो हालत होने वाली है, जिसकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

भारत के द्वारा पाकिस्तान में बिना घुसे पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तान को भी समझ में आ गया कि यह मोदी जो कहता है, वह करके दिखाता है. भारतीय जवानों की कार्रवाई से उन आतंकियों को भी जवाब मिल गया, जिन्होंने पहलगाम अटैक के बाद कहा था कि जाओ अपने मोदी को बता देना! अब मोदी ने उन्हें बता दिया है. जैश का मुखिया मौलाना मसूद अजहर का परिवार खाक में मिल चुका है. उसी ने पहलगाम हमले की स्क्रिप्ट लिखी थी. पाकिस्तान सेना प्रमुख का जनरल मुनीर पहलगाम पट कथा का नायक था. उसकी देखरेख में पहलगाम अटैक को अंजाम दिया गया था. पाकिस्तान में उसके खिलाफ लोग काफी गुस्से में है.

पाकिस्तान में भय और सन्नाटा व्याप्त है. पाकिस्तान के कई शहरों में इमरजेंसी लगा दी गई है. पाकिस्तान सरकार के नेताओं के सुर और स्वर दोनों बदल गए हैं, जो कल तक भारत के खिलाफ लंबी-लंबी फेंक रहे थे. आज उन्हें जमीनी हकीकत का एहसास हो रहा है. पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालत तो सबसे ज्यादा खस्ता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद शाहबाज शरीफ ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल भी शामिल था. वह शाहबाज शरीफ से आंखें नहीं मिला पा रहा था.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बड़े बोल गायब थे. उनकी समझ में आ चुका है कि भारत से भिड़ना आसान नहीं है, इसलिए अब उन सभी की निगाह UN पर टिकी है. आपने बिलावल भुट्टो का वह बयान भी सुना होगा, जो भारत में खून की नदियां बहाने जैसी बात करते थे.अब खिसियानी बिल्ली बन चुके हैं. पाकिस्तान से जो तस्वीरें आ रही है, उनसे साफ है कि भारत ने अपना काम बखूबी और जोरदार तरीके से किया है. पाकिस्तान में इस कदर खलबली मची हुई है कि पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

पाकिस्तान के हुक्मरान भारतीय जवानों की इस कार्रवाई के बाद हाय तौबा मचाए हुए हैं. उनका आरोप है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारों का उल्लंघन किया है. इसलिए उन्होंने UN में जाने का फैसला किया है. लेकिन भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसने अपने अधिकारों के तहत कार्रवाई की है. भारत की कार्रवाई सावधानी पूर्वक और बिना किसी उकसावे के तहत की गई है. पाकिस्तान कहीं भी अपील करे, लेकिन भारत को इसकी कोई परवाह नहीं है. क्योंकि उसने जो कदम उठाया है, वह पूरी तरह संवैधानिक है.

भारत ने ना तो पाकिस्तान के सैनिक ठिकानों पर हमला किया है. और ना ही पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाया है. भारत ने पाकिस्तान में घुसे बगैर उसके आतंकी ठिकानों पर बम गिराए हैं. इसलिए भारत को कोई चिंता नहीं है. पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई है, इसलिए उसकी तरफ से भारत के खिलाफ हमला कर दिया जाता है तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. भारत ने इसे ध्यान में रखकर देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है. देश भर के महत्वपूर्ण और संवेदनशील हवाई अड्डों और विमानों पर कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहां कड़ी नजर रखी जा रही है .

पाकिस्तान सीमा से सटे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर आदि एयरपोर्ट तत्काल प्रभाव से यात्रियों के लिए बंद कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नार्वे, कोएशिया और नीदरलैंड जाने वाले थे. फिलहाल उन्होंने तीनों देशों का दौरा रद्द कर दिया है. आज देश भर में मॉक ड्रिल भी दमदार तरीके से किया गया है. सिलीगुड़ी में भी स्कूलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. भारत पूरी तरह अलर्ट है.

भारत में चारों दिशाओं से भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सलाम किया जा रहा है. उधर पाकिस्तान में पाकिस्तान सेना के जनरल को लानत भेजा जा रहा है. जनरल मुनीर का मुंह लटका हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का होश उड़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस समय पाकिस्तान की हालत काफी खराब है. पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों के लोग ट्रॉली में अपना सामान भर कर गांव से शहर की ओर प्रस्थान कर गए हैं.

पाक अधिकृत फिरोजपुर में अफरा तफरी देखी जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले में मुजफ्फराबाद समेत पाकिस्तान के बहावलपुर के कई आतंकी कैंप नष्ट हो गए. अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद के ठिकानों से शवों को बाहर निकाल कर लोग जाते देखे गए हैं. भारतीय जवानों ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है, वहां भारत में हमले की साजिश रची जाती थी.

यहां आतंकवादियों को भी प्रशिक्षित किया जाता था और उन्हें भारत में सीमा पार कराया जाता था. अब यह सब ध्वस्त हो चुका है. निश्चित रूप से भारतीय जवानों ने वह कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद पूरा विश्व भारत को चमत्कृत दृष्टि से देख रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया है. खबर समय की ओर से भारतीय सेना को शत-शत नमन!

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *