January 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

घर में घुसकर डिलीवरी बॉय ने किया युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास !

महिलाओं के साथ लगातार पुरे राज्य में आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, पुलिस के अलर्ट रहने के बावजूद आपराधिक मानसिकता वाले लोग किसी न किसी तरकीब को अपनाकर महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं |
एक बार फिर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर पूरे बंगाल में सनसनी फैल गई है | देखा जाए तो इस वर्तमान समय में डिलीवरी बॉय का घर में आना जाना लगा रहता है, किसी ने किसी ऑर्डर को लेकर अक्सर डिलीवरी बॉय घर के दरवाजे पर दस्तक देते हैं | अब सवाल यह है कि, इन डिलीवरी बॉय का घर के दरवाजे पर दस्तक देना कितना सुरक्षित है ? यदि उस समय कोई अनुचित घटना घट जाए तो इसका क्या अंजाम होगा ? एक ऐसी ही घटना हुगली जिला में घटित हुई है, जिसके बाद उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | बता दे कि, पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद बने कल्याण बनर्जी ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, अगर घर पर लड़कियां अकेली हों, तो लोग डिलीवरी बॉय को घर में न घुसने दें। कल्याण बनर्जी ने इसके पीछे की वजह भी बताई। दरअसल हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक डिलीवरी बॉय ने घर में अकेली लड़की को पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, जब लड़की घर में अकेली थी, सामान डिलीवर करने का बहाना बनाकर डिलीवरी बॉय घर में घुस गया। उनके लड़की से ओटीपी बताने को कहा, जब लड़की अपने कंप्यूटर पर ओटीपी के लिए ईमेल चेक कर रही थी, तभी आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।हालांकि काफी विरोध करने पर उसने लड़की को छोड़ दिया और घटना का जिक्र किसी ना करने की धमकी देकर वो चला गया। लड़की ने तुरंत अपनी माँ को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद डिलीवरी कंपनी से भी शिकायत दर्ज कराई गई। लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज की। मामले को सांसद कल्याण बनर्जी के संज्ञान में भी लाया गया। जल्द ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बात करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘शुक्र है कि पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तत्परता के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन क्या अब डिलीवरी बॉय को लेकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी, यानि अब महिलाओं को घर में आ रहे डिलीवरी बॉय से भी सुरक्षित रहने की जरूरत है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *