January 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में एक बस के अंदर पूरा अंतरिक्ष, क्या आप भी देखना चाहते हैं!

सिलीगुड़ी: ‘स्पेस ऑन व्हील’ बस के अंदर ही आपको दिखेगी अंतरिक्ष में भारत द्वारा किए अनुसंधानों को । अंतरिक्ष ऐसा नाम है जिसे सुनकर ही कई तरह के रहस्य प्रकट होने लगते हैं, देखा जाए तो पृथ्वी भी रहस्यमयों से भरा है, अभी तक शायद इंसान पूरी पृथ्वी को अच्छी तरह देख नहीं पाए है, लेकिन हम आज पूरी पृथ्वी की नहीं अंतरिक्ष के बारे में जाने की कोशिश कर रहे हैं । यदि आपको भी रहस्यमय दुनिया और अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप सिटी सेंटर जा सकते हैं, क्योंकि यहां एक बस के अंदर ही अंतरिक्ष में भारत द्वारा किए गए उपलब्धियो को दर्शाने की कोशिश की गई है । देखा जाए तो 2 दिन पहले ही इसरो ने स्पेस डार्लिंग एक्सपेरिमेंट के तहत सफलतापूर्वक दो उपग्रहों की डार्लिंग की और इसरो की सफलता से भारतवासी गदगद है। और इसी बीच सिलीगुड़ी सिटी सेंटर में स्पेस ऑन व्हील के माध्यम से अंतरिक्ष में भारत के कुछ उपलब्धियों को प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है और इसे छात्रों को काफी सहयोग मिल सकता है । सिलीगुड़ी के जाने-माने समाजसेवी रविंद्र कुमार जैन भी यहां पहुँचे, उन्होंने भी इस पहल की काफी सराहना की, दूसरी ओर सिटी सेंटर में आने वाले सभी लोग इस बस की ओर खींचे चले जा रहे हैं, वह भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं | छात्रों और युवाओं में स्पेस ऑन व्हील को लेकर ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है शहर वासी भी इस पहल की काफी तारीफ कर रहें हैं ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *