January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

मतपेटियों में बंद हुआ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला!

आज लोकसभा की 102 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया. पश्चिम बंगाल में तीन संसदीय क्षेत्रों में प्रथम चरण का मतदान हुआ. जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. जलपाईगुड़ी और कूचबिहार संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत कुछ मतदान केन्द्रों पर दो दलों के बीच झड़पों की खबर आयी.

कूचबिहार से मिली जानकारी के अनुसार वहां भाजपा के एक पोलिंग एजेंट की पिटाई कर दी गई . आरोप टीएमसी पर लगा है.भाजपा बूथ सभापति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा शीतलकुची में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की भी खबर आ रही है.

सुबह 10:00 तक जलपाईगुड़ी क्षेत्र में कहीं से भी किसी तरह की अशांति अथवा गड़बड़ी की सूचना नहीं थी. लेकिन जब विधायक शिखा चटर्जी अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 33 में दौरा कर रही थी,उसी समय पुलिस ने उन्हें इलाके में जाने से रोक दिया. इससे पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच हंगामा बढ गया. भाजपा का आरोप है कि वार्ड के तृणमूल पार्षद अपने क्षेत्र में मतदान को प्रभावित कर रहे थे. तब पुलिस ने उन्हें नहीं रोका. इसी बात को लेकर भाजपा समर्थको और पुलिस के बीच वाद विवाद बढ़ गया. हालांकि बाद में केंद्रीय बलों ने मामले को शांत करा दिया. चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले 3 घंटे में चुनाव आयोग के पास विभिन्न मामलों में 151 शिकायतें दर्ज कराई गई है.

आज सिक्किम में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 32 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मुख्यमंत्री गोले और पवन चामलिंग समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. पश्चिम बंगाल की तीनों लोकसभा सीटों के अंतर्गत सभी मतदान केदो पर केंद्रीय बल और राज्य पुलिसकर्मी तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि मतदान केदो के आसपास असामाजिक तत्वों की दाल नहीं गली. जलपाईगुड़ी के एक मतदान केंद्र पर एक महिला के पास उचित पहचान पत्र नहीं था, तो मतदान कर्मियों ने उसे वापस लौटा दिया.

पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय अक्सर हिंसा और रक्तपात की घटनाएं देखी गई हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कदाचित इसी आशंका के कारण राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कालीघाट मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और शांतिपूर्ण मतदान की कामना की . इस बार शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी व्यापक कदम उठाए हैं. माथाभंगा से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी में तैनात एक CAPF जवान की मौत हो गई . यह जवान बिहार का रहने वाला था. उसकी मृत्यु कैसे हुई है, अब तक यह पता नहीं चल सका है.

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था. जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डाबग्राम फुलबारी के एक मतदान केंद्र पर सुबह 5:00 से ही मतदान के लिए मतदाताओं ने लाइन लगानी शुरू कर दी. मतदाताओं का उत्साह इसी बात से जाना जा सकता है कि सुबह 6:45 बजे गेट खुलने के बाद पुरुषों की कतार में कम से कम 150 से 200 लोग खड़े थे. जबकि महिलाओं की कतार में अधिकतम 50 महिलाएं वोटर स्लिप और वोटर कार्ड के साथ खड़ी थीं. पोराझार के इस बूथ पर तीन से ज्यादा केंद्रीय बल और राज्य पुलिसकर्मी तैनात थे.

मतदान के प्रति मतदाताओं की जागरूकता बढी है, इसमें कोई दो राय नहीं है. महिलाओं से ज्यादा पुरुष मतदाता अपने मतदान के अधिकार के प्रति उत्साही हैं. सुबह के समय 2 घंटे पहले से ही अपना सब काम धाम छोड़कर मतदान केंद्र के आगे लाइन लगाना यह दर्शाता है कि लोग मतदान पहले करना चाहते हैं. उसके बाद अपना अन्य कोई काम. जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 95 लाख 8,611 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 92 लाख 7,339 है. थर्ड जेंडर 13 हैं.

जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम इलाके में 29 मतदान केंद्र, राजगंज ब्लॉक में 14 मतदान केंद्र,जलपाईगुड़ी सदर में 30 ,मयनागुड़ी में 25, धुपगुडी में 15, वानरहाट में 4, माल में 10, क्रांति में 8, मैटिली में पांच और नागराकाटा में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार कूचबिहार में लगभग 77 प्रतिशत,अलीपुरद्वार में 75% तथा जलपाईगुड़ी में लगभग 79% मतदान हुआ है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *