दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में तीसरे दोस्त ने ब्लेड से गले में वार कर दिया, इस मामले की जाँच आशीघर पुलिस कर रही है | मालूम हो कि, सोमवार 22 मई की सुबह हातियाडंगा निवासी 16 वर्षीय बिस्वजीत बर्मन पड़ोस में अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें कर रहा था, उस दौरान बिस्वजीत का अपने दोस्तों से विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान एक दोस्त ने बिस्वजीत की गर्दन पर वार कर दिया। घायल बिस्वजीत नीचे जमीन पर गिर गया, स्थानीय लोगों ने उसे देखा और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले आए। आशीघर चौकी की पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |
घटना
दोस्त की गर्दन पर ब्लेड से किया वार !
- by Gayatri Yadav
- May 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 39 Views
- 2 weeks ago
