रोटरी क्लब ऑफ बिरतामोड मिडटाउन की ओर से 30 दिसंबर 2025 को सिलीगुड़ी में जॉइंट रोटरी फेलोशिप और इंटर-क्लब मीट का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी क्षेत्र के विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सहयोग, विचार-विमर्श और सेवा कार्यों को और सशक्त बनाना रहा।
इस मीट में डिस्ट्रिक्ट 3240 के असिस्टेंट गवर्नर Rtn. अर्नब साहा और पास्ट असिस्टेंट गवर्नर Rtn. शिव शंकर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटरी क्लब ऑफ बिरतामोड मिडटाउन की प्रेसिडेंट Rtn. पुष्पांजलि ठकुरी सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटर-क्लब सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान पीपी Rtn. शुवा कुमाई पाठक ने ग्लोबल ग्रांट्स पर एक इंटरैक्टिव सत्र लिया, जबकि Rtn. डॉ. बीरेंद्र यादव ने मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम पर प्रस्तुति दी। इसके अलावा फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी के माध्यम से रोटरी की एकता, मित्रता और ‘सर्विस अबव सेल्फ’ की भावना को दर्शाया गया।
मीट में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और आसपास के कई रोटरी क्लबों के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन डिनर और सौहार्दपूर्ण बातचीत के साथ हुआ, जिससे क्लबों के बीच आपसी संबंध और मजबूत हुए। आयोजकों ने इसे रोटरी की सामूहिक सेवा भावना को आगे बढ़ाने वाला एक यादगार आयोजन बताया।

