सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस के चुंगल से फरार हुआ स्कूटी गैंग का मास्टरमाइंड | बता दे कि, सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में स्कूटी गैंग का दहशत अब भी बना हुआ है | कुछ आपराधिक मानसिकता वाले युवक स्कूटी में सवार होकर छिनताई की घटना को अंजाम दे रहे है | ऐसी घटना सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में घटित हो रही है, स्कूटी गैंग ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी | आखिरकार पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए, इस स्कूटी गैंग के मास्टरमाइंड राणा राय को गिरफ्तार कर ही लिया | लेकिन यह राणा राय लगातार पुलिस की हिफाजत से भागने की कोशिश कर रहा था, कभी वह तबीयत खराब होने का नाटक करता तो कभी कुछ और बहाने बनाता ,लेकिन पुलिस ने भी राणा के हर गतिविधियों पर नजर बनाई हुई थी | काफी कोशिशों के बाद राणा ने पुलिस को चकमा दे ही दिया | जब राणा ने पुलिस को चकमा दिया, उस दौरान राणा के अलावा पुलिस हिफाजत में पांच से ज्यादा अपराधी थे | जब कोर्ट में पेशी से पहले अपराधियों को रुटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी राणा को मौका मिल गया | उसने सामने खड़ी महिला पुलिस को धक्का दिया और वहां से फरार हो गया, जैसे ही इस मामले को जीडी रूम में बैठे पुलिस अधिकारी ने देखा वे राणा के पीछे दौड़े और उनके पीछे बाकि के पुलिस कर्मी दौड़ पड़े | अंत रेगुलेटर मार्केट पर राणा को पुलिस कर्मियों ने पकड़ ही लिया | प्रधान नगर थाने की पुलिस ने राणा को कोर्ट में पेश किया | फिलहाल राणा जेल की हवा खा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)