सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेयर गौतम देब हमेशा ही शहर वासियों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हैं | इसी उद्देश्य से उन्होंने टॉक टू मेयर कार्यक्रम की शुरुआत भी की थी और इस कार्यक्रम के माध्यम से मेयर सिलीगुड़ी वासियों की समस्या को सुनकर उसे हल करने की कोशिश करते हैं |
बीते शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल की 6 वीं कक्षा की छात्रा श्रेयसी बनिक ने मेयर गौतम देब को फोन किया और छात्रा ने शिकायत करते हुए कहा कि, स्कूल में कक्षा में लगा पंखा ठीक से काम नहीं करता हैं और पर्याप्त पंखे भी नहीं हैं, जिससे छात्रों को इस गर्मी में परेशानियां हो रही है | नन्हीं छात्रा की शिकायतों को सुनकर मेयर गौतम देब ने कहा कि वह सोमवार को ही उनके स्कूल में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करेंगे |
मेयर गौतम देब ने अपने वचन को पूरा करते हुए वे खुद सोमवार को हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल में दो प्रशंसकों के साथ पहुंचे | प्रधानाध्यापक से मिलने के बाद वे सीधे छठी कक्षा के सी सेक्शन में चले गए | उन्होंने वहां जाकर उस नन्हीं छात्रा श्रेयसी बनिक से मुलाकात की और पंखा स्कूल को सौंप दिया |
मेयर गौतम देब ने कहा बच्चें भी अपनी असुविधा को बता रहे है यह देख कर अच्छा लग रहा है | वहीं मेयर भी खुद को बच्चों के बीच पाकर काफी खुश थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)