सिलीगुड़ी: जब से गौतम देव मेयर बने हैं, तब से वे लगातार सिलीगुड़ी व सिलीगुड़ी वासियों की समस्या को दूर करने की दिशा में प्रयास रहे हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने टॉक टू मेयर कार्यक्रम की शुरुआत की | इस कार्यक्रम में मेयर फोन द्वारा सिलीगुड़ी के लोगों से रूबरू होते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं और उन समस्याओं को दूर करने की कोशिश भी करते हैं | आज शनिवार है और टॉक टू मेयर कार्यक्रम अपने 47 एपिसोड में कदम रख चुका है | मेयर ने आज लगभग 35 लोगों की समस्याएं सुनी, कुछ दिनों बाद यह एपिसोड अपनी 50 वें एपिसोड में कदम रखने वाला है और मेयर ने बताया कि, इस अवसर पर वे शहर के कुछ नागरिकों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे साथ ही लोगों तक पहुंचने के लिए और क्या-क्या उपाय करने चाहिए, इसको लेकर विचार-विमर्श करेंगे |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
मेयर ने सुनीं शहर वासियों की समस्या !
- by Gayatri Yadav
- August 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 522 Views
- 2 years ago
