सिलीगुड़ी: ऑटो चालक के साथ मारपीट और छिनताई की कोशिश का मामला सामने आया है और इस घटना में ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गया | यह घटना बागडोगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के मुनि चाय बगान इलाके में घटित हुई | इस घटना को लेकर विधुभूषण देबनाथ ने बताया कि, बागडोगरा मोड़ से एक यात्री सवार हुआ और जब ऑटो मुनि चाय बागान के सुनसान इलाके से गुजर रहा था, तभी यात्री ने ऑटो चालक के गले को दबोच लिया और रूपये का बैग छीनने की कोशिश की,लेकिन ऑटो चालक ने रूपये का बैग चाय बागान में फेंक दिया | इतने में यात्री और ऑटो चालक के बीच मारपीट शुरू हो गई , तभी उस रास्ते से एक वाहन को गुजरते देख हमलावर यात्री फरार हो गया | वहीं ऑटो चालक विधुभूषण देबनाथ ने इसकी जानकारी अपने कर्मचारी को दी, वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हुए विधुभूषण देबनाथ को बागडोगरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया | इस मामले को लेकर बागडोगरा थाने की पुलिस को सूचित किया गया, वहीं पुलिस विभिन्न इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)