August 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम siliguri siliguri metropolitan police tea garden water level Wildlife उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

चामटा नदी में नहाने गए व्यक्ति नदी की तेज धार में बहे, अब तक नहीं मिला सुराग !

The person who bathed in the Chamta river was swept away by the rapids of the river, so far no clue has been found!

बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चामटा नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति तेज़ जलधारा में बह गए। मृतक की पहचान दशराय उरांव (45) के रूप में हुई है, जो चांदमुनी चाय बागान के श्रमिक लाइन के निवासी थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 8 बजे दशराय नदी में नहाने उतरे थे। लेकिन मंगलवार रात से जारी भारी बारिश के कारण चामटा सहित अन्य नदियों में जलस्तर और प्रवाह बहुत तेज़ हो गया था।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नदी में उतरने के कुछ ही मिनटों में वे तेज बहाव में बहते दिखे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन बल मौके पर पहुंचा और खोज अभियान शुरू किया।

शाम तक भी दशराय का कोई सुराग नहीं मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने लापरवाही पर नाराज़गी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *