सिलीगुड़ी: पहाड़ की राजनीति एक नया मोड़ लेती नजर आ रही है | कल मंच से ममता बनर्जी ने हिदायत दी थी की पहाड़ बंद नहीं होगा तो वहीं दूसरी ओर आज विनय तमांग और उनके समर्थकों ने पहाड़ बंद के आवाहन को स्थगित कर दिया | बता दे की सांसद राज बिष्ट गुवाहाटी से बागडोगरा पहुंचे और इस दौरान संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए विनय तमांग और अजय एडवर्ड्स को नैतिक रूप से सही बताया और दूसरी और बधाई भी दी कि उन्होंने बंद के आवाहन को माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर स्थगित कर दिया | कहते है समझने वालों के लिए इशारा काफी है अब सांसद के इशारे को कौन किस तरह समझेगा यह तो समझने वाले पर निर्भर करता हैं | बता दे की फिलहाल पहाड़ की गर्माती राजनीति को माध्यमिक परीक्षा ने शांत कर दिया हैं |
राजनीति
प्रेशर पॉलिटिक्स की धीमी आंच पर पक रही पहाड़ की राजनीति !
- by Gayatri Yadav
- February 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 522 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
राजनीति, उत्तर बंगाल, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी
राजू बिष्ट ने सवाल उठाया- राशन दुकानों के जरिए
June 18, 2025