August 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
cpim development gautam dev newsupdate siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सिलीगुड़ी में मानसून और दुर्गा पूजा से पहले विकास कार्यों की पोल खोलती बदहाल व्यवस्था: वामपंथी पार्षदों का तीखा हमला !

The poor condition of Siliguri exposes the lack of development work before monsoon and Durga Puja: a scathing attack by leftist councillors!

सिलीगुड़ी: एक ओर मानसून दस्तक दे चुका है, दूसरी ओर दुर्गा पूजा जैसे भव्य त्योहार करीब आ रहे हैं,ऐसे में शहर की खस्ता हाल विकास व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए वामपंथी पार्षदों ने मौजूदा नगर निगम बोर्ड पर तीखा हमला बोला है।

मंगलवार को अनिल विश्वास भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वामपंथी पार्षदों ने वर्तमान बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि शहर की ज़मीनी हकीकत “विकास” के दावों की पोल खोल रही है।

उनका आरोप है कि वाम मोर्चा के कार्यकाल में सिलीगुड़ी को कभी जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन अब हल्की बारिश होते ही सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर सिलीगुड़ी अस्पताल के सामने के इलाके का उल्लेख किया, जहां पिछले 34 वर्षों में कभी जलजमाव नहीं हुआ था, लेकिन अब मामूली बारिश में भी इलाका जलमग्न हो रहा है।

वाम पार्षदों ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “मौजूदा मेयर ज़्यादा बोलते हैं, लेकिन काम कम करते हैं। विकास केवल कागज़ों तक सीमित है, ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम ने न तो बारिश से पहले ड्रेनेज की सफाई कराई और न ही सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम उठाया। इस लापरवाही का खामियाज़ा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

वामपंथी पार्षदों ने चेताया कि अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द स्थिति नहीं सुधारी तो दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने नगर निगम से सभी जरूरी मरम्मत कार्य और जल निकासी व्यवस्था शीघ्र पूरा करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *