सिलीगुड़ी: बेरोजगार हुए शिक्षकों ने आज जमकर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन के दौरान माहौल काफी उत्तेजित हो गया था | बता दे कि, बेरोजगार हुए शिक्षकों ने बुधवार को बाघाजातिन पार्क से डीआई ऑफिस तक एक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ रोष भी जाहिर किया | जब डीआई ने मिलने में विलब किया तो प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों ने चेतावनी भी दे डाली कि, यदि 4:00 बजे तक डीआई नहीं मिले तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा | वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए डीआई घटनास्थल पर पहुंचे और उन बेरोजगार हुए शिक्षकों से मिले | डीई ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि, फैसला लेने का काम एसएससी करती है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों ने इस महीने के वेतन और योग्य शिक्षकों को लेकर सवाल किए,तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, इसका विचार एसएससी करेगी, मैं किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता | वहीं प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों ने एक वार्तालाप के बाद एक ज्ञापन भी सौंपा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)