सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 15 निवासी एक व्यक्ति पर दो लोगों के साथ मार- पीट करने का आरोप लगा है। युवक के खिलाफ दो लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद भी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है।
आरोप है कि सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी के सुकांत नगर निवासी बापी दास अपनी बाइक से वार्ड नंबर 15 मंगलपांडे सारनी से अपने कार्य स्थल की ओर जा रहे थे। उस समय विक्रम ने दलबल के साथ बापी का रास्ता रोक दिया। उसने ऐलान किया कि बापी इस रास्ते से नहीं जा सकता। बापी ने इसका कारण पूछा तो विक्रम ने उसके साथ मार-पीट की । बापी ने घटना के बाद विक्रम के नाम पर पानीटंकी चौकी में शिकायत दर्ज करा दी। वही दूसरी ओर विक्रम के नाम पर और एक व्यक्ति ने मार-पीट का आरोप लगाया, जानकारी अनुसार कोर्टमोड़ के पास एक लॉटरी की दुकान पर विक्रम ने सुभाषपल्ली निवासी अमरजीत पाल की बेरहमी से पिटाई कर दी थी और इस को लेकर अमरजीत पाल ने सिलीगुड़ी थाना में शिकायत दर्ज की। दोनों पीड़ितों ने शिकायत के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर रोष व्यक्त किया।
घटना
दबंग बन लोगों के साथ मार-पीट कर रहा 15 नंबर वार्ड का निवासी !
- by Gayatri Yadav
- January 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 742 Views
- 3 years ago

Share This Post:
Related Post
nh10, bjp, landslide, NHIDCL, Raju Bista, sikkim, siliguri, WEST BENGAL, westbengal
NH -10 को विश्वस्तरीय सड़क बनाया जाएगा: राजू बिष्ट
August 16, 2025