सिलीगुड़ी: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर है | इस दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है और इस तैयारी में सिलीगुड़ी भी पीछे नहीं है | सिलीगुड़ी के भी विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही है, तो सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजार किया जा रहा हैं | देखा जाए तो उत्तर पूर्व भारत का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण एनजेपी रेलवे स्टेशन में नाका चेकिंग बढ़ा दिया गया है | इस दौरान किसी भी तरह की कोई आतंकी हमला या कोई दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए प्रशासन सतर्कता बरत रही है | इसी क्रम में सोमवार को रेलवे सुरक्षा के प्रभारी आरपीएफ अधिकारियों एनजेपी स्टेशन के हॉकर्स, कुलियों , टैक्सी एसोसिएशन, आईआरसीटीसी और विभिन्न सरकारी और निजी विभाग के साथ एक व्यापक बैठक की | मूल रूप से इस बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई, जिसमें बांग्लादेश में फैली अशांति को देखते हुए रेलवे विभाग में आंतरिक निगरानी बढ़ा दी गई है, साथ ही इस बार इस जिम्मेदारी में जनता को भी शामिल किया गया है | इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सकारात्मक रूप से सभी निर्णयों का अभिनंदन किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)