पहाड़ जितना शांत दिखाई देता है वास्तव में उतना शांत नहीं होता, समय-समय पर कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है, जिससे पहाड़ का शांत माहौल भी अशांत बन जाता है | आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना ने जहां पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है, तो पहाड़ वासी भी इससे अछूते नहीं, पहाड़ वासी भी लगातार प्रदर्शन और रैली कर इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं | आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी को लेकर आज पूरा देश एकजुट हो चुका है चहु दिशा से न्याय की मांग की जा रही है | देशवासी जल्द से जल्द इस मामले से जुड़े आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं | पूरे देश में पहाड़ वासियों की एकता की मिशाल दी जाती है और इस मामले को लेकर पहाड़ वासी हाथों में बैनर और वी वांट जस्टिस के नारे के साथ सड़कों पर उतरकर इस मामले से जुड़े अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं | वहीं जीटीए कार्यकारी प्रमुख अनित थापा ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए, ताकि देशवासियों का विश्वास कानून पर बना रहे, इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र के डॉक्टर भी हड़ताल कर अपने गुस्से को जाहिर करते हुए न्याय मांग रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)