सिलीगुड़ी: दिनदहाड़े किराना दुकान से नगद राशि लेकर फरार हुए एक चोर को भक्ति नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजीव चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जो फिलहाल आश्रमपाड़ा क्षेत्र में भाड़े के मकान में रह रहा था।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह आरोपी बाइक से हैदरपाड़ा बाजार पहुंचा। उसने एक किराना दुकान को निशाना बनाया। मौके पर दुकान मालिक या कर्मचारी मौजूद न होने का फायदा उठाकर आरोपी सीधे कैश काउंटर तक पहुंचा और नगद राशि चुराकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से बाइक से आते और दुकान से नकदी लेकर भागते हुए नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्थानीय सूत्रों और मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और देर रात वार्ड नंबर 42 के लिंबू बस्ती, प्रकाश नगर इलाके से उसे दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 4,500 रुपये नकद बरामद किए हैं और उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पहले ही शक हो गया था कि पुलिस उसके पीछे लगी है, इसीलिए वह अपने इलाके से बाहर जाकर अलग-अलग जगहों पर छिपने की कोशिश कर रहा था।
फिलहाल भक्तिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया है।