January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल मौसम लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में बढ़ रहा सांपों का खतरा!

मानसून के मौसम में मच्छर जनित रोगों के अलावा लोगों को सांपों का भी डर बना रहता है. क्योंकि जलजमाव के बाद सांप घरों में घुसना शुरू कर देते हैं. नदियों में भी जलभराव के बाद सांप ऊंचे क्षेत्रों की ओर पनाह लेना शुरू कर देते हैं. नदियों के जल में बह कर आ रहे पहाड़ी सांपों की विभिन्न प्रजातियां ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल सकती है. ऐसे में सिलीगुड़ी के निचले इलाकों समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सतर्क हो जाने की जरूरत है.

हालांकि अभी सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में घनघोर बरसात नहीं हुई है. परंतु जिस तरह से मौसम विभाग का अलर्ट है, उसको देखते हुए सावन और भादौ के महीने में जल प्लावन वाली स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में सांपों का खतरा अत्यधिक बढ़ जाएगा. क्योंकि सांप हमेशा अपने लिए सुरक्षित और ऊंचे क्षेत्र की तलाश करते हैं और घर आंगन से ऊंचा और सुरक्षित और क्या हो सकता है! इसकी झलक अभी से ही दिखने लगी है.

पिछले कई दिनों से सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में जारी बरसात के बीच कई निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों तथा आसपास में सांप रेंगने लगे हैं. महानंदा और सहायक नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. चंपासारी, देवीदंगा, समर नगर ,गंगा नगर, संतोषी नगर, कावाखाली, पोराझाड़ तथा नदियों के तटवर्ती इलाकों में जलमग्न स्थान से सूखे स्थान की ओर सांपों को पनाह लेते देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे बड़े अधिकतर सांप शाम अथवा रात में सड़क पर या घरों के आसपास भागते देखे जा सकते हैं. इससे बड़े बुजुर्ग और बच्चों में डर पैदा हो गया है.

पोराझाड़ के लोगों ने बताया कि बारिश छूटने के बाद शाम अथवा दोपहर के समय घर के आस-पास भांति भांति के सांपों को देखा जा सकता है. यहां के लोगों ने बताया कि ताकि सांप घर में घुसे नहीं इसलिए दरवाजे को हमेशा बंद रखा जाता है तथा दरवाजे के नीचे छेद को लकड़ी अथवा किसी वस्तु से ढक कर रखा जाता है. यहां पिछले दिनों कुछ लोगों के घर में सांप घुस आने से ग्रामीण आतकित रहते हैं. यहां सांप पकड़ने के लिए वन विभाग का आदमी नहीं आता है.बल्कि स्थानीय संपेरे बुलाए जाते हैं जो ₹500 से लेकर ₹700 तक प्रति सांप पकड़ने का लेते हैं.

आने वाले समय में सांपों का सामना करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो आप अपने घर में सुरक्षित महसूस करेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अगर आप अपने घर के दरवाजे तथा आसपास में करते हैं तो सांप वहां नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा कार्बोलिक एसिड का छिड़काव भी सांपों का रास्ता अवरुद्ध कर देता है. हालांकि पर्यावरणविद विश्वजीत राय चौधरी कार्बोलिक एसिड के छिड़काव को सही नहीं मानते.क्योंकि इससे सांपों को नुकसान पहुंच सकता है.

उन्होंने बताया कि अगर घर के अंदर चूहे होंगे तो सांप घर में घुस सकते हैं. इसके अलावा घर के आसपास खाली जगह पर बारिश का पानी जमा होने पर सांप घर के अंदर आ सकते हैं. क्योंकि बारिश से बचने के लिए सांप ऊंचे स्थानों पर शरण लेते हैं. सांपों से बचने के लिए यह भी जरूरी है कि अपने घर तथा आसपास में पानी जमने ना दें और साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें. झाड़ियों को घर के आस-पास उगने ना दें. यह सभी उपाय करने से मच्छर जनित रोगों से भी आपका बचाव हो सकेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *