आमतौर पर प्यार और मोहब्बत के बारे में कुछ ऐसा ही कहा जाता है.प्यार ना उम्र देखता है और ना ही कोई अन्य बंदिश. लेकिन बदलते समय में प्यार प्यार नहीं रहा. इसका जीता जागता ताजा उदाहरण सिलीगुड़ी में देखने को मिला, जहां 52 साल की उम्र के एक व्यक्ति ने अपने से लगभग आधी उम्र की युवती से मोहब्बत के नाम पर उसके साथ दगाबाजी की है.
यह घटना काफी सनसनीखेज और सुर्खियों में है. सिलीगुड़ी की यह घटना तब सनसनीखेज हो गई, जब प्यार के नाम पर मिले धोखा और छल का मुकदमा दर्ज कर प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अधेर व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आरोपी का नाम पूर्णो कुमार सुब्बा है.वह मूलतः सिक्किम का रहने वाला है. लेकिन वह सिलीगुड़ी के प्रधान नगर में रहकर कामकाज करता था.
पूर्णो कुमार सुब्बा काफी समय से सिलीगुड़ी के प्रधान नगर में रहता था और कोई अच्छी जॉब में लगा था. लगभग 2 साल पहले सुब्बा की मुलाकात अनामिका (कल्पित नाम) नामक युवती से हुई. अनामिका को नौकरी की तलाश थी. एक दिन बातों ही बातों में अनामिका ने पूर्णो कुमार सुब्बा से नौकरी के बारे में बात की. सुब्बा ने उसे आश्वासन दिया. इसके बाद दोनों के बीच आए दिन मुलाकात होने लगी.
कुछ ही दिनों में दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. पूर्णो कुमार सुब्बा अच्छी नौकरी में था और उसके ठाठ भी अच्छे थे. इसलिए युवती जल्द ही उसकी तरफ आकर्षित हो गई. दोनों में बातें होती रही और एक दिन दोनों के बीच की दूरियां भी मिट गई. सुब्बा ने अनामिका से शादी की बात की तो वह तैयार हो गई. उस दिन से पूर्णो कुमार सुब्बा और युवती के बीच शादी से पहले ही जिस्मानी रिश्ते बन गए थे. पूर्णो कुमार सुब्बा से शादी के लिए अनामिका लगातार उस पर दबाव डालती रही. लेकिन वह टाल मटोल करता रहा.
इस बीच सुब्बा के व्यवहार में आए बदलाव को देखकर अनामिका को लगा कि वह उसके साथ धोखा कर रहा था. दरअसल उसका इरादा उससे विवाह करना नहीं था. बल्कि शारीरिक सुख प्राप्त करना था. यह एहसास होते ही अनामिका 17 मार्च को प्रधान नगर थाने में पहुंच गई और थाना प्रभारी को पूर्णो कुमार सुब्बा के खिलाफ सारी बात बताते हुए इस संबंध में एक आवेदन पत्र दिया. लिखित शिकायत में अनामिका ने कहा कि पूर्णो कुमार सुब्बा ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अब वह पीछे मुकर रहा है.
प्रधान नगर थाना की पुलिस ने पूर्ण कुमार सुब्बा के खिलाफ मामला दर्ज कर अनामिका का मेडिकल कराया और सिलीगुड़ी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज करवाया है. इस बीच प्रधान नगर थाना की पुलिस ने पूर्णो कुमार सुब्बा को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. प्रधान नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)