January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सहारा इंडिया में फंसे लोगों का इंतजार हुआ समाप्त!

सहारा इंडिया में लाखों लोगों का पैसा फंसा है. निवेश की अवधि पूरी होने के बाद भी निवेशकों को पैसा नहीं मिला है. अनेक ऐसे निवेशक भी हैं, जो निवेश की अवधि पूरी होने के बाद दोबारा और तीन बार तक निवेश कर चुके हैं. वह भी पैसे की आस में बैठे हैं.

कुछ समय पहले केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद सेबी ने सहारा का जमा कुछ पैसा छोटे निवेशकों के हित में जारी करने का फैसला किया. इस खबर के बाद सहारा के निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई और उन्हें लगा कि अब उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. अनेक निवेशकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दिए गए पते और समाचार के आधार पर केंद्रीय रजिस्ट्रार को अपने कागजात तथा बॉन्ड भेजने शुरू कर दिए, तो कई ऐसे निवेशक भी थे जिन्होंने एस डी ओ और कलेक्टर को प्रार्थना पत्र के साथ अपने कागजात तथा बांड जमा दिया था.

हालांकि यह सब बेकार साबित हुआ. क्योंकि ना तो सरकार और ना ही सहारा की ओर से निवेशकों को पैसा पाने का कोई अधिकृत तरीका बताया गया था. हालांकि तब निवेशकों को थोड़ा धैर्य रखने के लिए कहा गया था. इस घटना के काफी दिन बीत गए. सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करने की बात थी. निवेशक इंतजार करते रह गए. कुछ लोगों को लगा कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है.

पर अब खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लांच करने जा रहे हैं. इस वेबसाइट को मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अटल ऊर्जा भवन में लांच किया जाएगा. इस पोर्टल के जरिए ही उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है. इस पोर्टल के जरिए निवेशक जान पाएंगे कि उनके पैसे किस तरह से मिलेंगे.

सहारा रिफंड पोर्टल पर निवेशकों को सारी जानकारी मिलेगी. समझा जाता है कि सहारा रिफंड पोर्टल लांच होने से देशभर के लाखों निवेशकों को काफी राहत मिलेगी. अब देखना है कि सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च होने के मौके पर अमित शाह सहारा के निवेशकों के लिए क्या संदेश देते हैं. यह भी कि क्या निवेशकों को पैसा मिलने की प्रक्रिया इसके साथ ही शुरू हो जाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *