सिलीगुड़ी, 25 जुलाई: सिलीगुड़ी के खुदीराम पल्ली में एक सोने की दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। 21 जुलाई को दुलाल कोयल की सोने की दुकान से लगभग 7 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए थे। घटना के बाद 24 जुलाई को सिलीगुड़ी थाने के पानी टैंक आउटपोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और कल रात खड़िबाड़ी के निवासी संजय सूत्रधार नामक एक व्यक्ति को न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के एक किराए के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लगभग 5 लाख रुपये के सोने के गहने बरामद हुए हैं। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर बाकी चोरी हुए सोने की बरामदगी का प्रयास करेगी।