सिलीगुड़ी पुलिस क्वार्टर में चोरी की घटना इस बात का संकेत है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता, जब शहर में कहीं ना कहीं चोरी की घटना प्रकाश में नहीं आती हो. चोरों का मनोबल इस कदर बढ चुका है कि शहर के सामान्य नागरिकों और व्यापारियों के घर में चोरी करने वाले चोर अब पुलिस के घर में भी चोरी करने लगे हैं.
यह घटना सिलीगुड़ी महिला पुलिस स्टेशन के नजदीक स्थित पुलिस कैंपस क्वार्टर की है. यहां से चोर ने घर में घुसकर बैटरियां चुराई. इस घटना ने पूरे शहर को आतंकित करके रख दिया है कि जब कानून के रखवाले तक सुरक्षित नहीं है, तब आम जनता का क्या होगा! हालांकि एंटी क्राइम विंग ने चोर को पकड़ लिया है और उसे जेल भी भेजा जा चुका है. पर यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है.
पुलिस क्वार्टर से दो बैटरियां चोरी हुई थी. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी पुलिस की नींद उड़ गई. मजे की बात यह है कि चोर ने बैटरियां चुराई और आसानी से वहां से नौ दो ग्यारह हो जाने में सफल रहा. जब पुलिस पर सवालों की बौछार होने लगी तो चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एंटी क्राइम दस्ते का गठन किया और इस दस्ते ने चोर को धर दबोचा. चोर का नाम राजा दास है और वह देशबंधु पाडा इलाके का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 साल है.
पुलिस क्वार्टर से बैटरी चुराने के बाद राजा दास उसे बेचने के लिए टिकियापाडा गया था. उसी समय एंटी क्राइम दस्ते को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने आनन फानन में राजा दास को गिरफ्तार करने की योजना बनाई और चोरी गई दोनों बैटरियो समेत उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि यह कुख्यात चोर है, जिसने पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और कई बार जेल की हवा खा चुका है. आज पुलिस ने उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया
उधर एनजेपी थाना की पुलिस ने शिव चौधरी नामक एक चोर को पकड़कर उसके पास से चोरी गई 11 साइकल को बरामद की है. पुलिस रिकॉर्ड में शिव चौधरी सिलीगुड़ी के महाराज कॉलोनी का रहने वाला है. एक चोरी के मामले में पुलिस ने शिव चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने 11 साइकिलों को बरामद करवा दिया.
इसी तरह से पिछले महीने 15 दिसंबर को Donbasco स्टाफ क्वार्टर में चोरी की एक बहुचर्चित घटना में भक्ति नगर पुलिस ने तीसरे आरोपी अर्जुन प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो चोर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह घटना डॉन बॉस्को स्टाफ क्वार्टर में उस समय हुई थी, जब एक शिक्षक अपने घर में नहीं थे. कबाड़ी के वेष में आए चोरों ने स्टाफ क्वार्टर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ किया था. 16 दिसंबर को भक्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. 19 दिसंबर को पुलिस ने मल्लागुरी के निकट से बैजू साहनी और रतनलाल नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से सोने के कुछ जेवर भी बरामद किए थे.
उनसे पूछताछ के बाद एक तीसरे आरोपी अर्जुन प्रसाद का पता चला. चोरों ने सोने के गहनों को प्रधान नगर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर बेचा था.15 ग्राम सोना हैदर पाड़ा बाजार में भी बेचा गया था. पुलिस ने चोरी गए सोने को बरामद किया. इस घटना में पुलिस तीसरे आरोपी की जोर शोर से तलाश कर रही थी. अंततः पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही है.
कहने का मतलब यह है कि सिलीगुड़ी पुलिस चोरों और तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तो चोर पुलिस के घर में घुसकर भी चोरी करने लगे हैं. ऐसे में आम नागरिक का क्या होगा!
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)