सिलीगुड़ी: लगातार भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी उफान में है और तीस्ता नदी के उफान को अनदेखा कर कुछ लोग खुद की जान को जोखिम में डाल रहे है | बता दे कि, बीते वर्ष तीस्ता नदी में आए भयानक जल प्रलय के कारण कई क्षेत्र नदी में समा गए थे और जल प्रलय का भयानक मंजर अब भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है | देखा जाए तो इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी ने भयावह रूप धारण कर लिया है | तीस्ता नदी के भयावह रूप को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को चेतावनी दे रही है कि, तीस्ता नदी से दूरी बनाकर रखें, लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं प्रशासन के इस फरमान को अनदेखा कर लगातार तीस्ता नदी में उतर रहे हैं | आप जो दृश्य देख रहे हैं यह तीस्ता नदी की है, जहां एक व्यक्ति पशुओं को लेकर तीस्ता के तेज धारा को पार कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि, वे रोजाना इसी तरह से नदी को पार करते हैं, डर तो उन्हें भी लगता है, लेकिन मजबूर है, क्या मजबूरी के नाम पर खुद के साथ इन बेजुबान पशुओं की जान को जोखिम में डालना उचित है ? यदि नदी पार करने के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो उसका जिम्मेवार कौन होगा ? लोगों को भी प्रशासन के निर्देश को समझना चाहिए और एक नागरिक होते हुए समझदारी से हर काम को अंजाम देना चाहिए, ताकि उनको देख कोई दूसरा इस तरह से लापरवाही ना बरतें |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)