सिलीगुड़ी, 1 अगस्त : डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ईस्टर्न बाईपास के पास बानेश्वर मोड़ पर शुक्रवार को वीर चिला रॉय की प्रतिमा लगाने के लिए शिलान्यास समारोह हुआ। इस खास मौके पर समाजसेवी ज्योति प्रकाश कनुरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में राजवंशी समाज के कई बड़े लोग, स्थानीय नेता और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद थे।
राजवंशी समाज के लोगों ने बताया कि वे इस प्रतिमा की स्थापना के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे और इसके लिए आंदोलन भी किया गया था। अब जब जगह मिल गई है और काम शुरू हो गया है, तो समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और वहां उत्सव जैसा माहौल दिखा। स्थानीय लोगों ने कहा कि वीर चिला रॉय सिर्फ एक महान योद्धा नहीं थे, बल्कि राजवंशी समाज की शान और पहचान हैं।
लोगों को उम्मीद है कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ेगी और समाज में एकता और पहचान को मजबूत बनाएगी।