दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट आज चोपड़ा ब्लॉक में स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी 132BN, BOP करजीगाछ का दौरा करने पहुंचे और उन्होंने एकता व समर्थन पर जोर दिया | इस दौरान उन्होंने कहा कि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही सीमा सुरक्षा बलों पर विभिन्न तरह के आरोप लगाती है लेकिन वो ये भूल जाती हैं कि, आज सीमा सुरक्षा बल के कारण ही हम घरों में सुरक्षित बैठे हैं, वे दिन रात सीमा क्षेत्र में तैनात रह कर देश को सुरक्षा देते हैं और घुसपैठियों को रोकते हैं | इतना ही नहीं सेना के जवान सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ भी भाईचारा तो निभाते ही हैं और उस क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी करते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)