सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा इलाके में एक महिला खाना बनाने के दौरान गैस पर कुकर चढ़ा कर छत पर कपड़े सूखने चली गई | लेकिन वो भूल गई उसने गैस पर कुकर चढ़ाया हुआ है | जब महिला छत से काम समाप्त कर वापस आयी तो चीखने-चिल्लाने लगी और महिला की आवाज सुनकर इलाके के लोग दौड़े आए। इस बीच तत्काल सिलीगुड़ी दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की | जानकारी अनुसार सुबरना अबासी नामक महिला रोज की तरह घर का दरवाजा बंद कर छत पर कपड़े सूखने चली गई और भूल गई की उसने गैस पर कुकर चढ़ाया हुआ था और जब छत से वापस आयी तो दरवाजे का चाबी नहीं मिलने के कारण वो डर से चीखने चिल्लाने लगी जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और आग लगने के आशंका में दमकल विभाग को सुचना दी गई |
घटना
आग लगने की आशंका में मची अफरा-तफरी !
- by Gayatri Yadav
- January 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2032 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
राजनीति, उत्तर बंगाल, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी
राजू बिष्ट ने सवाल उठाया- राशन दुकानों के जरिए
June 18, 2025