संदेशखाली का मामला गरम है. अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है. राज्य में राशन भ्रष्टाचार मामले में फंसे पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेताओं की नींद उड़ चुकी है. ईडी के रडार पर आए अन्य टीएमसी नेताओं और मंत्रियों में बेचैनी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेले इन सभी स्थितियों से जूझ रही है. ऐसे में इसी महीने से केंद्रीय भाजपा नेताओं का बंगाल दौरा शुरू होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आ रहे हैं. वे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों का जायजा लेंगे.वे 28 फरवरी को कोलकाता आएंगे और दो दिनों तक बंगाल में रहकर प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा नेताओं को मंत्र देंगे. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 28 फरवरी की रात बंगाल पहुंचेंगे. उसके बाद 29 फरवरी को यहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
हालांकि अमित शाह जनवरी में ही बंगाल का दौरा करने वाले थे. लेकिन तब बिहार में राजनीतिक हालात के चलते उन्होंने यात्रा स्थगित कर दी थी. सूत्रों ने बताया कि अमित शाह यहां जनसभा भी कर सकते हैं. अमित शाह के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर बंगाल दौरा होगा. प्रधानमंत्री मार्च के पहले हफ्ते में उत्तर बंगाल और खासकर सिलीगुड़ी बागडोगरा क्षेत्र में आएंगे. इस संबंध में दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने भी पूर्व में जानकारी दी थी.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बागडोगरा एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके अलावा नदिया जिले में नवनिर्मित कल्याणी एम्स का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाने वाला है. यह कार्यक्रम 25 फरवरी को है. सूत्रों ने बताया कि नादिया जिले का कार्यक्रम प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से कर सकते हैं. लेकिन बागडोगरा के कार्यक्रम में वह उपस्थित रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां जनसभा भी होगी. चूकि वह बागडोगरा आएंगे. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री की जनसभा बागडोगरा, सिलीगुड़ी अथवा आसपास के इलाकों में कहीं आयोजित की जा सकती है. हालांकि पार्टी स्तर पर अभी इसकी कोई अधिकृत सूचना नहीं दी गई है और ना ही प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में कोई सूचना प्रसारित हुई है.
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रधानमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे से भाजपा की राजनीति गरमाने वाली है. पहाड़ भी प्रधानमंत्री की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है. तृणमूल कांग्रेस बकाए के भुगतान को लेकर पहले से ही केंद्र से आर पार की लड़ाई का मूड बना चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि प्रधानमंत्री अपनी जनसभा में इन सभी मुद्दों पर क्या बात करते हैं. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बागडोगरा दौरा अवश्यंभावी है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)