सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कल मकर संक्रांति के दिन अनुमान लगाया जा रहा था कड़ाके की ठंड होगी, लेकिन उसके विपरीत मौसम काफी सुहाना बना हुआ था,धूप खिली हुई थी और तापमान में भी बढ़ोतरी महसूस की गई | वहीं मौसम विभाग ने आने वाले सात दिनों के अंदर पश्चिम बंगाल के किसी भी जिले में बारिश नहीं होने की संभावना जताई है | उन्होंने कहा है कि, दक्षिण बंगाल में जहां कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम हल्के कोहरे छाए रहेंगे और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन दूसरी ओर उत्तर बंगाल में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिसके कारण अदृश्यता की समस्या हो सकती है | दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है | देखा जाए तो इन कुछ दिनों तक तापमान में असामान्यता बनी रहेगी, सुबह और शाम कोहरे छाए रहेंगे और तेज व ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक तापमान में गिरावट आ सकती है | वहीं कोलकाता में आसमान साफ रहेगा और तापमान 25 से 16 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है | देखा जाए तो यह पूरे सप्ताह हर क्षेत्र में तापमान में असामान्यता दर्ज की जाएगी और बारिश होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)