November 15, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

मीडिया के सामने सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार करते हैं! सिलीगुड़ी में अपराधियों के बढ़ रहे हौसले!

सिलीगुड़ी के नजदीक डागापुर चाय बागान इन दिनों अपराधियों का सुरक्षित पनाहगर बन चुका है. कहा जाता है कि सिलीगुड़ी में चोरी डकैती की योजना बनाने के लिए अपराधी यहां आते हैं. यहीं उनकी योजना बनती है और फिर इसके बाद वे अपनी योजना को अंजाम देने लगते हैं. आपको याद होगा कि 4 जुलाई को डागापुर टी एस्टेट के एक सुनसान मकान में डकैती की योजना बनाते पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया था.

इस घटना के महीना भी नहीं बीता कि एक बार फिर से प्रधान नगर पुलिस ने यहीं से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सिलीगुड़ी में हाल के दिनों में चोरी डकैती की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं. हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आए दिन ऐसे अपराधियों की धरपकड़ करती रहती है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अंतर्गत लगभग सभी थानों की पुलिस शहर में बढ़ते अपराध को कम करने तथा अपराधियों के मनसूबो को नाकाम करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. गुप्तचर विभाग को सतर्क कर दिया गया है.

सिलीगुड़ी शहर अथवा आसपास के इलाकों में ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, जहां अपराधियों का देर रात जमावड़ा होता है तथा जिन इलाकों को अपराधी खुद के लिए सुरक्षित मानते हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पर बढते दबाव के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है. यही कारण है कि पुलिस की सतर्कता टीम और SOG अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचाने के लिए अपनी बनाई योजना में कामयाब हो रहे हैं.

28 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे डागापुर चाय बागान क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनसान स्थान में कई अपराधी शहर में डकैती करने की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए थे. उनके पास भारी संख्या में हथियार, गोला बारूद और देसी बंदूकें थी.उसी समय मुखबिर की सूचना के बाद प्रधान नगर थाना की सादा पोशाक पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंच गई. पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी. इसलिए उस दिन पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथों दबोचने के लिए एक योजना बना ली थी.

पुलिस ने अपनी गाड़ी गार्डन के बाहर ही लगा दी और वहां से पैदल उस स्थान की ओर बढ़ने लगी, जहां कई युवक बैठे आपस में शहर में लूटपाट अथवा डकैती की योजना बना रहे थे. उनके हाव-भाव खतरनाक लग रहे थे. पुलिस को देखते ही वह सभी भागने लगे और चाय बागान की आड़ लेकर उनमें से कई युवक तो फरार हो गए. परंतु पुलिस ने घेर कर अपराधियों को दबोच लिया. उनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में घातक हथियार और देसी बंदूक बरामद की है.

जिन लड़कों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, उनमें संतोष मंगर सिक्किम के नामची का रहने वाला है. दूसरा युवक अरविंद प्रधान है जो घूम, जोर बांग्ला का रहने वाला है. जबकि 27 वर्षीय मनोज बिहारी उदलाबाड़ी का निवासी है. पुलिस ने खोड़ीबाड़ी निवासी केस्टो पाहन को भी अपनी हिरासत में लिया है. इन चारों लड़कों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं है. आज प्रधान नगर पुलिस उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जा रही थी, तो उनके तेवर देखते बन रहे थे. मीडिया के सामने वह खुद को ऐसे पेश कर रहे थे जैसे कोई सेलिब्रिटी.उन्हें इस बात का जरा भी मलाल नहीं था कि पुलिस उन्हें अपराधिक मामले में कोर्ट में प्रस्तुत करने ले जा रही है. देखिए यह वीडियो साफ दर्शाता है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं रहा है.

पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि जल्द ही उनके अन्य साथी भी पकड़े जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *