सिलीगुड़ी: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज एक ही दिन में दो बड़ी आपराधिक घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना में, एक चोर ग्राहक बनकर एक जेवलेरी की दुकान में घुसा और दिनदहाड़े कीमती गहने लेकर फरार हो गया। वहीं, दूसरी घटना में, अज्ञात चोरों ने एक दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इन घटनाओं ने शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जेवलेरी दुकान से इस तरह दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। वहीं, छत काटकर दुकान में चोरी की घटना यह दर्शाती है कि अपराधी अब नए और दुस्साहसिक तरीके अपना रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। उनका सवाल है कि आखिर इन चोरों, बदमाशों और चोट्टे अपराधियों पर लगाम कौन कसेगा? पुलिस की गश्त और चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
व्यापारियों ने मांग की है कि, पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करे। रात में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता है।
अब देखना यह है कि पुलिस इन घटनाओं पर कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और शहर में सुरक्षा का माहौल वापस लाने के लिए क्या कदम उठाती है। फिलहाल, सिलीगुड़ी के नागरिक भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)