January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल कूचबिहार जलपाईगुड़ी लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

एनजेपी व सिलीगुड़ी जंक्शन पर नजर नहीं आएगा यह नजारा- ‘तू कौन तो मैं ख़ामख्वाह’!

अब कभी आप सिलीगुड़ी शहर के दो प्रमुख स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी जंक्शन जाएंगे, तो वहां साफ-सफाई से लेकर अच्छी व्यवस्था व सुंदर परिवेश भी देख सकेंगे. आपके आसपास ना तो अवैध हाॅकर या फेरीवाले नजर आएंगे और ना ही कोई अनधिकृत व्यक्ति आपके गिर्द फटक सकेगा. दोनों ही प्रमुख स्टेशनों पर काफी संख्या में अनधिकृत फेरीवालों के कारण रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई थी.

सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर हाल के दिनों में अनेक फेरीवाले यात्रियों के गिर्द मंडराते नजर आते थे. आसपास के इलाकों से भी कुछ लोग यहां आकर रेल यात्रियों को सामान बेचने के नाम पर काफी परेशान करते थे. खासकर बोतलबंद पानी अथवा चाय पत्ती बेचने वाले तो कदम कदम पर मिल जाते थे. यह सभी यात्रियों को अच्छी चीज के नाम पर घटिया सामान थमा देते थे. इन सामानों का इस्तेमाल करने के समय ही रेल यात्रियों को सच्चाई का पता चलता था. अनधिकृत विक्रेताओं के पास रेलवे का कोई लाइसेंस तो होता नहीं था और ना ही उनकी कोई पहचान होती थी. इसका फायदा उठाकर यह सभी फेरीवाले जबरदस्ती रेल यात्री को अपना सामान पकड़ा कर निकल जाते थे.

अभी भी आप कई स्टेशनों पर यह नजारा देख सकते हैं. ऐसे लोग ट्रेन के डिब्बे में भी सवार हो जाते हैं. ऐसे लोग रेल यात्रियों को सामान नहीं खरीदने की इच्छा रहने के बावजूद जबरदस्ती बेचने की कोशिश करते हैं. कई बार तो व्यक्ति उनके कारण परेशान हो जाता है. इनमें से कई विक्रेता ऐसे भी होते हैं, जो सामान बेचने की आड़ में यात्री का समान ही उड़ा ले जाते हैं. पूर्व में ऐसी ढेरों शिकायतें एनएफ रेलवे को मिल चुकने के बाद आरपीएफ ने एक बड़ा कदम उठाया है.

पिछले 2 महीनों से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के द्वारा अवैध फेरीवालों, हाकर तथा ऐसे लोग जो स्टेशन पर गंदगी फैलाते हैं, के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. आरपीएफ के द्वारा ऐसे लोगों की धरपकड़ की जा रही थी. इसके साथ ही स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ उनसे जुर्माना भी वसूल किया जा रहा था. अब रेलवे के इस अभियान को प्रारंभिक सफलता मिल चुकी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के 75 स्टेशन अवैध फेरी वालों से मुक्त हो चुके हैं. यहां साफ-सफाई भी देखी जा सकती है.इसके अलावा ऐसे स्टेशन गंदगी से मुक्त भी हो चुके हैं. आरपीएफ ने एक मोटी धनराशि भी पेनाल्टी के तौर पर स्टेशन पर गंदगी करने वालों से वसूल की है.

अब तक आरपीएफ के द्वारा पांच रेल डिविजनो में यह अभियान चलाया गया है.इनमें से कटिहार डिवीजन के अंतर्गत सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन समेत 14 स्टेशन अवैध फेरी वालों से मुक्त हो चुके हैं. जबकि लामडिंग डिवीजन के अंतर्गत गुवाहाटी, कामाख्या, लामडिंग समेत 14 रेलवे स्टेशन अवैध फेरी वालों से मुक्त हो गए हैं. वही अलीपुर द्वार रेल डिवीजन के अंतर्गत असम के कोकराझार, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार आदि रेलवे स्टेशनों को भी अनधिकृत फेरी वालों से मुक्त करा लिया गया है.

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अंतर्गत असम के जिन रेलवे स्टेशनों को अनधिकृत फेरी वालों से मुक्त कराया गया है, उनमें से असम के तिनसुकिया, रंगिया, मरियानी, न्यू बोंगाईगांव आदि कुल मिलाकर 75 स्टेशन अवैध फेरीवालों से मुक्त हो गए हैं. इसके साथ ही इन स्टेशनों पर जहां-तहां कूड़े कचरे और गंदगी भी अब नजर नहीं आएगी. मालूम हो कि रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 144, धारा 167 तथा धारा 145 के अंतर्गत ट्रेन स्टेशन परिसर में अवैध फेरी लगाना, धूम्रपान करना तथा कूड़ा फैलाना एक दंडनीय अपराध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *