भक्तिनगर थाना की एंटी क्राइम विंग ने सोमवार रात दबिश देकर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि पीसी मित्तल बस स्टैंड के पास सात बदमाश किसी बड़ी वारदात की साज़िश रच रहे हैं।जैसे ही टीम ने अचानक छापेमारी की, कई आरोपी मौके से भाग निकले लेकिन तीन को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्माइल आलम (इस्लामपुर निवासी), मोहम्मद ईमान (चोपड़ा निवासी ) और रोहित दर्जी (सिक्किम निवासी ) के रूप में हुई है।
पुलिस को उनके पास से डकैती की योजना में इस्तेमाल होने वाले कई सामान भी मिले हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ चल रही है और पुलिस बाकी फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।