सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना को किया विफल किया | बता दे कि,प्रधान नगर थाने की अपराध निरोधक शाखा की पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो शहर में डकैती की योजना बना रहे थे | पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात करीब पांच बदमाश धारदार हथियार के साथ सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस के पास एकत्र हुए थे, गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की अपराध निरोधक शाखा की पुलिस ने छापेमारी की, पुलिस को आता देख मौके से कुछ युवक भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ तीन युवकों को पकड़ लिया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित दास, हराधन करमाकर और पुलिन रॉय बताया गया है और सभी सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं | पुलिस ने युवकों के पास से धारदार हथियार को भी बरामद किया, तीनों अपराधियों को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)