भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को आयोजित “उत्तरकन्या अभियान” को लेकर सिलीगुड़ी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उत्तरबंगाल के प्रशासनिक मुख्यालय उत्तरकन्या भवन को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रखा गया है ताकि किसी भी संभावित अशांति को टाला जा सके।
सोमवार सुबह से ही उत्तरकन्या परिसर में चेकपोस्ट लगाकर निगरानी बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र को बैरिकेड्स से घेर दिया गया है, और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जलकमान भी तैयार रखे गए हैं। सभी प्रवेशद्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल हस्तक्षेप की तैयारी में हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में जनजीवन बाधित नहीं होने दिया जाएगा और न ही कानून-व्यवस्था को बिगड़ने दिया जाएगा।
स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने यह कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त किया है।