January 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

‘आज की नारी सब पर भारी’ कंचनजंगा स्टेडियम में दिखा यह नजारा !

सिलीगुड़ी: आज की महिलाओं को अबला नारी समझना शायद गलत होगा, क्योंकि आज की नारी सब पर भारी है और यह हम नहीं कंचनजंगा स्टेडियम का यह नजर बता रहा है, जहां पर फुटबॉल खेलती लड़कियों ने फिर से समाज की सोच को सामने लाकर रख दिया है | आज की नारियां किसी से कम नहीं, एक समय ऐसा था जब महिलाओं को घर के आंगन और चूल्हे से फुर्सत नहीं मिलती थी, लेकिन अब समाज की सोच बदल रही है | अब महिलाएं धीरे-धीरे ही सही अपने बुलंद हौसलों के साथ हर क्षेत्र में अपने नाम के पंचम को लहरा रही है और इसका जीता जगता सबूत , सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित द्वितीय अंतर जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप है, जिसमें विभिन्न जिले की फुटबॉल खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रही है | आज इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया, इस दौरान राज्यसभा सांसद डोला सेन, दार्जिलिंग की जिलाधिकारी प्रीति गोयल, एसडीओ अवध सिंघल और सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार के अलावा और भी गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे | इस दौरान राज्यसभा सांसद डोला सेन ने सभी महिला खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की और कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रयास करती है और हमेशा महिलाओं को समर्थन भी करती है | इस चैंपियनशिप को लेकर फुटबॉल प्रेमियों में गजब का उत्साह बना हुआ है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *