सिलीगुड़ी: बीते 1 अगस्त से सिलीगुड़ी की सड़कों में बिना नंबर के टोटो के खिलाफ लगातार प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है | पुलिस बिना नंबर के टोटो को पकड़ रही है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी शहर में बिना नंबर के टोटो की तादाद काफी ज्यादा है और बिना नंबर के टोटो की धड़पकड़ करने से टोटो चालक काफी परेशान हो चुके हैं | आज सिलीगुड़ी फुलेश्वरी मोड़ पर टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने शिकायत की उनका भी परिवार है यदि सड़कों पर टोटो नहीं निकालेंगे तो वे और उनके परिवार वाले क्या खाएंगे , उनका भरण पोषण कैसे होगा, पुलिस जिस बेरहमी से बिना नंबर के टोटो को पकड़ रही है वह कितना उचित है ? साथ ही टोटो चालकों ने कहा कि, प्रशासन को टोटो के लिए एक गाइड लाइन निर्धारित करना होगा, जिससे बिना नंबर के टोटो चालक भी कमा कर खा सकें | टोटो चालकों के प्रदर्शन से क्षेत्र का माहौल काफी गरमा गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)