सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में बिना नंबर के टोटो को हाईवे में जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी बिना नंबर के बे-लगाम टोटो सिलीगुड़ी के हर मुख्य सड़कों से गुजर रहे हैं | सिलीगुड़ी का सबसे व्यस्ततम सड़क दार्जिलिंग मोड़ जहां हमेशा ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, यहां से बिना नंबर के टोटो को गुजरने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी प्रशासन को अनदेखा कर बिना नंबर के टोटो यहां पर अपना धाक जमाए हुए हैं | इन बिना नंबर के टोटो के कारण स्थानीय लोगों को समस्याएं तो होती ही है, इसके अलावा भयावह जाम की स्थिति बन जाती है और यह जाम की स्थिति पूरे सिलीगुड़ी शहर को प्रभावित करता है | ट्रैफिक पुलिस लगातार बिना नंबर के टोटो पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, लेकिन फिर भी यह टोटो चालक प्रशासन के फरमान को अंगूठा दिखाकर रोजाना ही यहां यात्रियों के इंतजार में खड़े रहते हैं और यात्री मिलने के बाद अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाते हैं |
लेकिन टोटो चालकों के इस लापरवाही पर ट्रैफिक पुलिस की नजर बनी हुई है | उन्होंने आज फिर दार्जिलिंग मोड़ में बिना नंबर के टोटो के खिलाफ कार्रवाई की और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को देखकर सड़क से बिना नंबर के टोटो फरार होने लगे | इस मामले में ट्रैफिक कर्मियों से जानकारी मिली है कि, बिना नंबर के टोटो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)